Uno Minda के शेयर पर रखें नजर, कंपनी ने मैनेजमेंट में बदलाव पर दिया बड़ा अपडेट

 


Uno Minda के शेयर पर रखें नजर, कंपनी ने मैनेजमेंट में बदलाव पर दिया बड़ा अपडेट


Bharatka news:UNO Minda ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि रमेश केएस को 17 अगस्त से यूनो मिंडा ग्रुप के ECS-2 डोमेन के लिए चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) नियुक्त किया गया है. वे कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर निर्मल कुमार मिंडा को रिपोर्ट करेंगे. इससे पहले वे एथर एनर्जी में सीनियर वाइस प्रेसीडेंट थे. रमेश केएस को ऑपरेशन, बिजनेस डेवलपमेंट, इंजीनियरिंग, सोर्सिंग और सप्लाई चेन, और B2B बिजनेस डेवलपमें में 32 सालों का एक्सपीरिएंस है.

कंपनी ने कहा कि उनकी एक्सपर्टीज ईवी मैन्युफैक्चरिंग, DC, BLOC, एक्सियल फ्लक्स और स्टेपर मोटर्स, इलेक्ट्रॉनिक मॉड्यूल, ट्रांसमिशन/गियरबॉक्स, अल्टरनेटर आदि क्षेत्रों में फैली हुई है. उन्होंने मद्रास विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री और सिम्बायोसिस, पुणे से फाइनेंस में एमबीए की डिग्री प्राप्त की है.

इन कंपनियों में किया काम

Uno Minda Group में शामिल होने से पहले, उन्होंने Ather Energy, Portescap India, Fortive/Danaher, Visteon India, Lucas TVS, and Kuna I Engineering Co में प्रमुख पदों पर कार्य किया. कंपनी ने जून 2024 में अपना तिमाही मुनाफा 122.96 करोड़ रुपये बताया, जो जून 2023 में 135.16 करोड़ रुपये से 9.03 फीसदी कम है.

शेयर का प्रदर्शन

UNO Minda का शेयर शुक्रवार को 4.23 फीसदी की तेजी के साथ 1,153.80 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 81.17 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. शेयर का 52 वीक हाई 1,207.30 रुपये है


Post a Comment

0 Comments