इस सरकारी कंपनी की नजर है आबू धाबी पर, जान लीजिए क्या है प्लान?
Bharatka news:केंद्र सरकार की नवरत्न कंपनी इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (Engineers India Limited) की इन दिनों नजर आबू धाबी (Abu Dhabi) पर है। आखिर ऐसा क्यों नहीं हो? कंपनी के आबू धाबी ऑफिस के कारोबार में पिछले साल 57 फीसदी का उछाल आया है। इसी से उत्साहित कंपनी अब आबू धाबी को ग्लोबल हब (Global Hub) के रूप में डेवलप करने की योजना बना रही है। इसकी जानकारी कंपनी की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (EIL CMD) वर्तिका शुक्ला ने दी है।
पश्चिम एशिया में कारोबार की भारी संभावना
वर्तिका शुक्ला का कहना है कि आबू धाबी ऑफिस के कारोबार में इन दिनों खूब बढ़ोतरी हो रही है। वित्त वर्ष 2022-23 पर नजर डालें तो उस दौरान कंपनी के उस कार्यालय ने 93 करोड़ रुपये का कारोबार किया। यह वित्त वर्ष 2023-24 में बढ़कर 146 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। मतलब कि 57 फीसदी की बढ़ोतरी। यही नहीं, चालू वित्त वर्ष के दौरान भी वहां से करीब 141 करोड़ रुपये का इंफ्लो हो चुका है। उनका कहना है कि पश्चिम एशियाई देशों में कई अरब डॉलर के कारेाबार के अवसर हैं। इसी को खते हुए आबू धाबी कार्यालय में उसके कर्मचारियों की संख्या डेढ़ साल पहले के लगभग 30 कर्मचारियों से बढ़कर वर्तमान में 140 से अधिक हो गई है।
वहां की कंपिनयों पर नजर
ईआईएल के सीमडी ने बताया 'जानते हैं, हम ADNOC (अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी) और यूएई पर क्यों ध्यान केंद्रित कर रहे हैं? इसकी पहली वजह है कि वे अपनी तेल उत्पादन क्षमता को 4 मिलियन बैरल प्रति दिन (mb/d) से बढ़ाकर 5 mb/d करने के लिए एक परियोजना में निवेश कर रहे हैं। वे विभिन्न क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, चाहे वह अपतटीय, तटीय, गैस, पेट्रोकेमिकल्स क्षेत्र के प्रोजेक्ट हों। उन्हें हमारा काम पसंद है। तभी तो एक कंपनी के रूप में, हम अब अपने अबू धाबी कार्यालय को यूएई के आसपास की कई परियोजनाओं को पूरा करने के लिए एक केंद्र के रूप में आकार देने पर बहुत ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।'
आर्डर बुक पहुंचा 11,350 करोड़ रुपये पर
इस बीच कंपनी के आर्डर बुक में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। इस साल 31 अगस्त तक इसका आर्डर बुक 11,350 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। इसी के साथ इस साल 4,681 करोड़ रुपये का नया काम हाथ में आया है। बीते साल कंपनी का टर्नओवर 3232 करोड़ रुपये रहा है। जहां तक मुनाफे की बात है तो साल 2023-24 के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ (PAT) पिछले साल के 342 करोड़ रुपये से बढ़ कर 357 करोड़ रुपये हो गया है। यही नहीं, कंपनी की प्रति शेयर आय भी 6.09 रुपये से बढ़ कर 6.35 रुपये हो गया है।
शेयर 7 फीसदी से भी ज्यादा चढ़े
बीएसई में गुरुवार को इंजीनियर्स इंडिया के शेयरों में भारी बढ़ोतरी हुई। बुधवार को इसके शेयर 209.60 रुपये पर बंद हुए थे। आज सुबह यह बढ़ कर 213.35 रुपये पर खुले और कारोबार के दौरान यह करीब 8 फीसदी चढ़ कर 226.90 रुपये पर चले गए। दोपहर बाद दो बजे यह 226 रुपये पर ट्रेड हो रहा था, जो कि कल के मुकाबले 7.82 फीसदी ज्यादा है।
0 Comments