महिलाओं के लिए विश्वविद्यालय में लगा स्वास्थ्य शिविर


 महिलाओं के लिए विश्वविद्यालय में लगा स्वास्थ्य शिविर


जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कौशल विकास केंद्र में छात्राओं और महिलाओं में होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं हेतु जागरूकता एवं निशुल्क प्रशिक्षण शिविर का मंगलवार को आयोजन किया गया. इस शिविर में उमानाथ सिंह मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों  ने विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का परीक्षण किया.
शिविर के उद्घाटन सत्र में संबोधित करते हुए कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने कहा कि मानव का शरीर उसके साथ जीवन पर्यंत रहता है इसको स्वस्थ रहने के लिए हमें निरंतर सचेत रहना चाहिए. आज हमने अपनी आदतों के कारण अपनी दिनचर्या बिगाड़ ली है जिसका खामियाजा उम्र बढ़ने पर भुगतना  पड़ता है. उन्होंने कहा कि शरीर स्वस्थ नहीं होगा तो उसमें कभी भी एक स्वस्थ दिमाग नहीं हो सकता.आपके स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग रहेगा और इस दिमाग की मदद से ही आप पढ़ाई लिखाई करते हैं और बाकी दिन भर की दिनचर्या करते हैं.स्वास्थ्य शिविर में डॉ.  नितेश कुमार, डॉ.  प्रीति विश्वकर्मा, डॉ अलीशा गुप्ता, डॉ अंजली, डॉ ममता ने छात्राओं को अपने सहयोगियों के साथ परामर्श दिया.  कार्यक्रम का संयोजक डॉ मनोज कुमार पांडे ने किया.इस अवसर पर कुलसचिव महेंद्र कुमार, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो अजय द्विवेदी, कुलानुशासक  प्रोफेसर राजकुमार, उप कुलसचिव दीपक सिंह समेत तमाम लोग उपस्थित रहे.

Post a Comment

0 Comments