नगर पालिका मुंगराबादशाहपुर ने स्वच्छता सेवा को लेकर निकाली जनजागरूकता रैलीमुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय नगर पालिका परिषद द्वारा “स्वच्छता ही सेवा-2024” कार्यक्रम के अन्तर्गत सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग, विक्रय आदि पर शासन द्वारा लगाये गये प्रतिबन्ध के सम्बन्ध एवं नगर में स्वच्छता के प्रति जागरूकता हेतु एक जनजागरूकता रैली निकाली गयी। रैली का शुभारम्भ पालिकाध्यक्ष कपिलमुनि ने हरी झण्डी दिखाकर किया। रैली के नगर भ्रमण के दौरान लोगों को नगर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने, डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रह अभियान में सहयोग करने, गीला—सूखा कूड़ा अलग-अलग हरे और नीले डस्टबिन में देने, होम कम्पोस्टिंग करने व स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए प्रतिबन्धित प्लास्टिक, पालीथीन, थर्माकोल आदि सामग्री का प्रयोग न करने का अपील किया। रैली के नगर भ्रमण के साथ ही लोगों को कपड़े के झोले का भी वितरण किया गया। नगर के साहबगंज एवं गल्ला मण्डी में काली माता मन्दिर के पास नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा रैली में शामिल नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी। रैली में सम्मिलित सभी लोगों को नगर पालिका द्वारा टी-शर्ट एवं टोपी का भी वितरण किया। रैली में अखिलेश तिवारी अधिशासी अधिकारी, शिवानन्द वास्को अवर अभियन्ता जलकल, रामानुज शुक्ला राजस्व निरीक्षक, ज्ञान प्रकाश पटेल लिपिक, बृज किशोर लिपिक सहित पालिका के तमाम सभासदगण, कर्मचारी, नगरवासी आदि शामिल रहे।
0 Comments