मुंगरा नगर पालिका प्रांगण में स्वच्छ वातावरण समिति की हुई बैठकमुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय नगर पालिका परिषद के सभागार में गुरुवार को अपरान्ह स्वच्छ वातावरण समिति के सदस्यों की बैठक हुई जहां शासन द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान के अन्तर्गत नगर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने एवं स्वच्छता के प्रति आम जनमानस में जागरूकता पैदा करने के लिए प्रचार-प्रसार पर परिचर्चा हुई। साथ ही सभासदों एवं समिति के सदस्यों से नगर में स्वच्छता हेतु समुचित सहयोग करने की अपील की गयी। बैठक में अध्यक्ष कपिलमुनि ने सभासदों एवं समिति के सदस्यों को स्वच्छता की शपथ दिलायी। इस अवसर पर अखिलेश तिवारी अधिशासी अधिकारी, शिवानन्द वास्को अवर अभियन्ता (जल), रामानुज शुक्ला राजस्व निरीक्षक, सभासदगण, वार्डों के स्वच्छता समिति के सदस्यगण, पालिका के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
0 Comments