साइकिल रैली में शौर्य ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

 साइकिल रैली में शौर्य ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

जेसीआई युवा ने साइकिल रैली का किया आयोजन
जौनपुर। जेसीआई जौनपुर युवा के अध्यक्ष आकाश केसरवानी की अध्यक्षता और जेसी सप्ताह चेयरमैन अवनीश केसरवानी तथा को-चेयरमैन श्रेयश जायसवाल के नेतृत्व में नगर में स्वस्थ जीवनशैली के उद्देश्य से एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में सूर्यबली सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नेहरू बालोद्यान, मोहम्मद हसन इण्टर कॉलेज, जेएमडी स्कूल, ऋषिकुल एकेडमी, ज्ञान क्लासेज, सेंट पैट्रिक्स स्कूल सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मुख्य अतिथि सीओ सिटी देवेश सिंह ने राज कॉलेज मैदान में बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए हरी झंडी दिखाकर रैली की शुरुआत की। रैली का समापन सद्भावना पुल पर हुआ जहां सूर्यबली सीनियर सेकेंडरी स्कूल के शौर्य सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। नेहरू बालोद्यान के अनुराग गिरी और सुशील कुमार ने क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को विशिष्ट अतिथि ट्रैफिक इंचार्ज जीडी शुक्ला और पूर्व मण्डलाध्यक्ष आलोक सेठ द्वारा पुरस्कृत किया गया। ट्रैफिक इंचार्ज जीडी शुक्ला ने कहा कि एकता में बहुत ताकत होती है और हम मिलकर किसी भी बड़ी चुनौती को आसानी से पार कर सकते हैं। पूर्व मण्डलाध्यक्ष आलोक सेठ ने जेसीआई युवा की प्रशंसा करते हुए कहा कि निरंतर प्रयास से हम अपने जीवन को स्वस्थ और खुशहाल बना सकते हैं। उन्होंने सभी से अधिक से अधिक साइकिलिंग करने की अपील की। इस अवसर पर प्रकाश चंद्र सेठ, पूर्व मण्डल अधिकारी कृष्ण कुमार जायसवाल, सचिव मोहित श्रीवास्तव, डॉ. मानस गुप्ता, अमन अस्थाना, राहुल प्रजापति, स्वतंत्र मौर्य, शुभम साहू, आर्यन सेठ, शशिकांत, ऋषिकेश दुबे, संजीव सिंह, चंदन मिश्र, अशोक कुमार, शिवजीत यादव, नवनीत पाण्डेय आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम स्वास्तिक डायमण्ड, डॉ. नैंसी गुप्ता और शुभम साहू के सौजन्य से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मण्डल जेकॉम चेयरमैन गौरव सेठ ने किया। कार्यक्रम निदेशक गौतम सेठ ने धन्यवाद ज्ञापित किया।



Post a Comment

0 Comments