छठ पूजा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये पालिका प्रशासन ने किसी कमर

 छठ पूजा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये पालिका प्रशासन ने किसी कमर

पालिकाध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी ने छठ पूजा घाट का किया निरीक्षण
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। आगामी शुक्रवार को होने वाले लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पूजा घाट पर हो रही तैयारियों का पालिकाध्यक्ष कपिलमुनि एवं अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी के साथ मौके पर पहुँचकर जायजा लिया। स्थानीय क्षेत्र में स्थित दौलतिया श्री हनुमान मन्दिर के निकट तालाब पर जाने वाले छठ पूजा घाट की नगर पालिका परिषद द्वारा साफ—सफाई सहित अन्य सुविधाओं की व्यवस्था को अन्तिम रूप दे दिया गया है। इस दौरान पालिकाध्यक्ष कपिल मुनि एवं अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी ने व्यवस्था पर संतुष्टि जाहिर करते हुए छठ पूजा के पूर्व सुबह ही साफ सफाई एवं चूने का छिड़काव कराये जाने का निर्देश दिया। नगर पालिका परिषद के अवर अभियन्ता प्रशान्त राय सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे। पालिकाध्यक्ष कपिल मुनि ने छठ पूजा को लोक आस्था का पर्व बताते हुए कहा कि इस पर्व में बड़ी ही संख्या में महिलाएं एवं बच्चे उनके परिजन भाग लेते हैं। ऐसी स्थिति में छठ पूजा घाट पर किसी भी प्रकार की तैयारी में कोई कमी नहीं होनी चाहिये। छठ पूजा को लेकर नगर पालिका परिषद पूरी तरह संवेदनशील है तथा अपनी जिम्मेदारियो का बखूबी निर्माण करने को तैयार है।



Post a Comment

0 Comments