CTET परीक्षा में नकल करते अभियुक्ता गिरफ्तार


 CTET परीक्षा में नकल करते अभियुक्ता गिरफ्तार

जफराबाद, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर जौनपुर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक के मार्गदर्शन में उ0नि0 सुदामा प्रसाद मय हमराह पुलिस बल के साथ CTET परीक्षा चन्द्रेज सिंह चिल्ड्रेन एकेडमी जगदीशपुर में ड्यूटी के दौरान कालेज के उपप्रधानाचार्य द्वारा अभिलेखों का मिलान कालेज के कर्मचारीगण द्वारा किया जा रहा था कि अभ्यर्थी पूनम यादव पुत्री शिवशंकर यादव के स्थान पर मीरा चौहान पत्नी जिलेदार चौहान निवासी ग्राम कटघरा थाना लाइन बाजार को धोखाधड़ी और आधार कार्ड में छेड़छाड़ करके परीक्षा देते हुये पकड़े जाने पर मौके से गिरफ्तार कर जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर धारा 318(4), 319(2), 338, 336(2), 340 BNS व 6/10 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्ता मीरा चौहान को सम्बन्धित न्यायालय भेज दियाग या। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सुदामा प्रसाद, हे0का0 मनोज गौड़, हे0का0 तेज बहादुर सिंह, हे0का0 रामनरेश, म0का0 शालिनी यादव, म0का0 वन्दना यादव शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments