अभिनेता सैफ अली खान पर बीती रात चाकू से हमला

 अभिनेता सैफ अली खान पर बीती रात चाकू से हमला


मुंबई। अभिनेता सैफ अली खान पर बीती रात चाकू से हमला किया गया। रात 2 बजे सैफ और करीना के मुंबई के बांद्रा स्थित बंगले में चोर घुसे थे, जिन्होंने सैफ पर हमला किया।

अभिनेता को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वे ख


तरे से बाहर हैं। अभी यह साफ नहीं है कि घटना के वक्त परिवार के अन्य सदस्य कहां थे।

  • अब तक की जानकारी के मुताबिक, सैफ अली खान के गले में 10 सेंटमीटर घाव हुआ है। साथ ही पीठ पर भी घाव हुआ है। पीठ में कोई नुकिली चीज घुसी थी, जिसे डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके निकाला।
  • रात में जब चोर घर में घुसा, तब उसका सामना सैफ से हुआ। दोनों के बीच हाथापाई भी हुई। जब चोर कमजोर पड़ने लगा, तो उसने चाकू से हमला कर दिया। पुलिस के आधिकारिक बयान की प्रतीक्षा है।
  • सैफ पर हमले से पहले चोर का सामना घर की एक नौकरानी से हुआ। चोर और नौकरानी के बीच बहस हो रही थी, तभी सैफ वहां पहुंचे और उन्होंने चोर पर काबू पाने की कोशिश की

Post a Comment

0 Comments