जौनपुर के ताइकांडो खिलाड़ियों ने लखनऊ में लहराया परचम
7वें नेशनल प्रतियोगिता में होनहारों ने जीते 9 मेडलजौनपुर। जौनपुर ताइकांडो एकेडमी के बच्चों ने लखनऊ में आयोजित 7वें नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता परचम लहरा दिया। बीते 16 से 20 जनवरी तक होने वाले प्रतियोगिता में ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया की गाइड लाइन के तहत जौनपुर के 9 बच्चों ने फ्रेशर ग्रुप में मेडल प्राप्त किया। राजाजीपुरम में स्थित मिनी इण्डोर स्टेडियम में परचम लहराने वाले बच्चों में फिरोज अंसारी, प्रिया यादव गोल्ड, शानवी जायसवाल, अंश यादव शिवांगी गौतम सिल्वर, हार्दिक यादव, आयुष पाल ब्रोंज मेडल हैं जिन्होंने मेडल प्राप्त करके जौनपुर का मान बढ़ाया। इस आशय की जानकारी जौनपुर ताइक्वांडो के सचिव अरविन्द सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।
0 Comments