लालू यादव के बयान से चढ़ा सियासी पारा
Bharatkanews:नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात को कुंभ जाने के लिए इंतजार कर रहे यात्रियों की भीड़ प्लेटफॉर्म पर बढ़ती चली गई, जिससे भगदड़ मच गई। इसमें 18 यात्रियों की मौत हो गई है। आठ लोग घायल हैं। मरने वालों में 9 महिलाएं, 5 बच्चे व 4 पुरुष शामिल हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे में पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। इधर इस हादसे पर अब सियासत भी तेज हो गई है। रेलवे के कुप्रबंधन को हादसे का जिम्मेदार बताते-बताते राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने महाकुंभ पर विवादित बयान दे दिया। उन्होंने कहा कि कुंभ का कोई मतलब है। कुंभ फालतू है।
लालू के इस बयान के बाद सियासत तेज हो गई है। भाजपा और एनडीए घटक दलों ने लालू प्रसाद यादव पर हमले तेज कर दिए हैं।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल शीघ्र स्वस्थ हों। अधिकारी उन सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं, जो इस भगदड़ से प्रभावित हुए हैं।'
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से कई लोगों की मृत्यु हो जाने का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। स्टेशन से आ रहे वीडियो बेहद हृदयविदारक है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई मौतों के मामले में नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा सच्चाई छिपाने की कोशिश बेहद शर्मनाक व निंदनीय है।
हमारी मांग है कि मृतकों व घायलों की संख्या जल्द से जल्द घोषित की जाए व गुमशुदा लोगों की पहचान भी सुनिश्चित की जाए। पीड़ितों के परिजनों को हमारी गहरी संवेदनाएं। घायलों को तत्काल इलाज हेतु स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
ई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ जा रहे कई श्रद्धालुओं की मृत्यु की खबर बेहद पीड़ादायक है। कांग्रेस परिवार की संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। इस दुख की घड़ी में ईश्वर शोकाकुल परिवारों को संबल प्रदान करें व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ दें।
मोदी सरकार मृतकों का पार्थिव शरीर उनके परिजनों को सौंपकर, घर तक पहुंचाने की व्यवस्था करे। सभी घायल श्रद्धालुओं का उचित और बेहतर इलाज कराया जाए।
0 Comments