वायुसेना के जांबांजों ने त्रिशूल बनाकर महाशिवरात्रि पर्व मनाया

 

महाकुंभ के आसमान में वायुसेना के जांबांजों ने त्रिशूल बनाकर महाशिवरात्रि पर्व मनाया



प्रयागराज। प्रयागराज महाकुंभ का बुधवार को आखिरी दिन है। महाशिवरात्रि के अवसर पर आखिरी अमृत स्नान किया जा रहा है। इस दिन अब तक 66 करोड़ सनातनी प्रयागराज महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं, जो कि एक रिकॉर्ड है।

इस बीच, महाकुंभ के आसमान में


वायुसेना के जांबांजों ने त्रिशूल बनाकर महाशिवरात्रि पर्व मनाया। आज के अमृत स्नान के लिए सुरक्षा के भारी बंदोबस्त किए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में हैं और वहीं से कंट्रोल रूम से नजर रख रहे हैं। भारी संख्या में लोग संगम तट की ओर से बढ़ रहे हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अपने नजदीकी घाटों पर जाकर गंगा में डुबकी लगाएं और पुण्य लाभ लें।


Post a Comment

0 Comments