सेवा समर्पण संस्थान ने मानिक चन्द्र को बनाया अध्यक्ष




 सेवा समर्पण संस्थान ने मानिक चन्द्र को बनाया अध्यक्ष

राघवेन्द्र को मंत्री एवं पवन को मिली कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी
जौनपुर। अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम से सम्बद्ध सेवा समर्पण संस्थान की जनपद इकाई का चुनाव हुआ जहां मानिक चन्द्र सेठ अध्यक्ष, राघवेन्द्र सोलंकी जिला मंत्री एवं पवन साहू कोषाध्यक्ष चुने गये जिस पर सभी लोगों ने सर्वसम्मत से करतल ध्वनि से स्वागत किया। यह घोषणा बृजवासी पुरी क्षेत्रीय शिक्षण प्रमुख उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड ने किया जिस पर उपस्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक डा. सुभाष सिंह, नगर संघचालक धर्मवीर मोदनवाल, संरक्षकगण डा. सीडी सिंह आदि ने समर्थन किया। इसी क्रम में बताया गया कि एकलव्य वनवासी छात्रावास आजमगढ़ को जौनपुर इकाई ने आंशिक गोद लेते हुये उसकी व्यवस्था आदि के लिये आर्थिक मदद का आश्वासन भी दिया। साथ ही संगठन के विस्तार, सदस्यता आदि पर विचार—विमर्श करते हुये अधिक से अधिक संख्या में सदस्यता करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर संतोष जी, अतुल जी, राकेश जी, सोमेन्द्र जी, शीतलेश्वर जी, अरूण जी, अजय सिंह, पंकज जी, रतन परमार, डा. उमंग श्रीवास्तव, मोती लाल गौड़ सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में मंत्र के साथ बैठक समाप्त की गयी।

Post a Comment

0 Comments