लगातार पैर पसार रहा है कोरोना,3,395 के पार हुए एक्टिव केस


 लगातार पैर पसार रहा है कोरोना,3,395 के पार हुए एक्टिव केस


दुनियाभर में इन दिनों कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। इससे विशेषज्ञों की चिंता बढ़ गई है। भारत में भी पिछले कुछ दिनों से कोविड के मामलों में बढ़ोत्तरी देखी गई है। कोरोना के कुल मामले 3,000 का आंकड़ा पार कर गए. एक ही दिन में, ये 2,710 से बढ़कर 3,395 हो गए, यानी 685 नए मामले सामने आए. जनवरी 2025 से अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें दिल्ली, कर्नाटक, केरल और उत्तर प्रदेश में हाल ही में हुई चार नई मौतें भी शामिल हैं.

एक ही दिन में बढ़े 685 मामले

पिछले दिन 31 मई, 2025 को भारत में कुल एक्टिव केस 3,395 थे। एक दिन पहले से 685 नए मामले सामने आए थे यानि 30 मई को 2,710 मामले थे। यह जानकारी 31 मई 2025 तक की है. इसके हिसाब से पिछले एक दिन में 30 मई से 31 मई के बीच 685 नए कोरोना के मामले बढ़े हैं। पिछले 5 दिनों में सबसे बड़ी वृद्धि 30 मई से 31 मई के बीच 685 मामले और 29 मई से 30 मई के बीच 511 मामले देखी गई है। 27 मई को भी एक महत्वपूर्ण उछाल था जब सक्रिय मामले 1,010 तक पहुंच गए थे।

किस राज्य में कितने मामले?

केरल- 1,336

महाराष्ट्र- 467

दिल्ली- 375

गुजरात- 265

कर्नाटक- 234

पश्चिम बंगाल- 205

तमिलनाडु- 185

उत्तर प्रदेश- 117

राजस्थान- 60

पुडुचेरी- 41

हरियाणा- 26

मध्य प्रदेश- 16

झारखंड- 6

पंजाब- 5

Post a Comment

0 Comments