रक्तदान किसी जरूरतमंद के लिए जीवनदान- डॉ संदीप मौर्य
*रक्तदान एक सच्चा उपहार है, जिसे दूसरों की ज़रूरतों पर दे सकते हैं-पंकज महेश्वरी*
*लायन्स क्लब जौनपुर मेन ने आयोजित किया रक्तदान शिविर*
लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा रक्तदान शिविर स्थान शिवांश ब्लड बैंक कुत्तुपुर तिराहा पर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ प्रयागराज से आये मंडल ब्लड डोनेशन चेयरपर्सन पंकज महेश्वरी ने किया।
संयोजक व संस्था के पूर्व अध्यक्ष डॉ संदीप मौर्य ने स्वयं रक्तदान करके अन्य लोगों को भी रक्तदान करने हेतु प्रेरित किया। कुल 31 लोगों ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पंकज महेश्वरी ने कहा कि इस सत्र में सबसे अधिक रक्तदान शिविर लगाने और लोगों से रक्तदान कराने मे लायन्स क्लब जौनपुर मेन मंडल में प्रथम स्थान पर रहा। आगे उन्होंने लोगों से अपील करते हुए रक्तदान में स्वैच्छिक सहभागिता की अपील की। कहा- रक्तदान एक सच्चा उपहार है, जिसे आप दूसरों की ज़रूरतों पर दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि खून एक ऐसी चीज है जिसे बनाया नहीं जा सकता। इसकी आपूर्ति का कोई विकल्प भी नहीं है। एक बार रक्तदान से आप चार लोगों की ज़िन्दगियाँ बचा सकते हैं। सभी को बढ़चढ़ कर रक्तदान करना चाहिए।
डॉ संदीप मौर्य ने कहा कि किसी का जीवन बचाने के लिए रक्तदान करना जरुरी है। रक्तदान महादान है, इसे जीवनदान के बराबर माना जाता है। रक्तदान न केवल अन्य व्यक्ति के जीवन को बचाता है, बल्कि यह रक्त देने वाले को स्वस्थ बनने में भी मदद करता है, इसलिए यह दोनों के लिए फायदेमंद है। आइए, हम सभी रक्तदान कर महादानी बनें। आपका रक्त जरूरतमंदों को सांसें और उनके परिजनों की खुशियां लौटा सकता है।
इस अवसर पर अध्यक्ष सीए राजेश राज गुप्ता, संजय केडिया, सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, डॉ चन्द्रकला मौर्य, दिलीप गुप्ता, योगेश साहू, रंजीत सिंह, रामकुमार साहू, मो सलमान, अनुराग, राकेश कुमार, सूरज, वाहिद, अंकित, सारांश, अभिषेक, अमन, विजय बहादुर, कमलेश, पवन कुमार, परवेज़, विकास विवेक, संजय मिथिलेश आदि उपस्थित रहे।
0 Comments