screenshot

थाना खुटहन पुलिस व स्वाट टीम द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुये 06 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Bharat Ka News

 थाना खुटहन पुलिस व स्वाट टीम द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुये 06 अभियुक्तों को किया  गिरफ्तार

Bharatka news:थाना खुटहन पुलिस व स्वाट टीम द्वारा संयुक्त रुप से चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुये 06 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी गये 10 मोबाईल, चोरी की मोबाइल के विक्रय से प्राप्त 3180 रुपया, घटना में प्रयुक्त 01 लोहे की हथौड़ी, लोहे की रेती, 01 छैनी व घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाईकिल बरामद-


पूर्व की घटना का संक्षिप्त विवरणः-


              दिनांक-22.08.2025 को  शिवम उपाध्याय पुत्र श्री देवदत्त उपाध्याय निवासी ग्राम तुरकौली थाना खुटहन जनपद जौनपुर  के द्वारा अपनी खुद की मोबाइल की दुकान S.S.Communication  गोबरहा से रात में अज्ञात चोरों द्वारा दुकान का ताला तोड़कर दुकान मे रखा 19 पीस मोबाइल व दुकान के काउन्टर मे रखा नगदी पैसा चुरा लेने के सम्बन्ध में प्रार्थना प्राप्त हुआ, प्रार्थना पत्र प्राप्ति के आधार पर मु0अ0सं0 244/2025 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अंज्ञात चोर पंजीकृत किया गया। 


गिरफ्तारी का विवरण-


 पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु दिये गये निर्देशन में थानाध्यक्ष चंदन कुमार राय मय हमराह क्षेत्र भ्रमण के दौरान खुटहन चौराहे पर पहुंचें, जहां पर पूर्व से मौजूद उ0नि0 लल्लन प्रसाद मय हमराह मिले, पुलिस टीम द्वारा  क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं के बारे में चर्चा की जा रही थी कि स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 श्री अरविन्द कुमार सिंह के उपस्थित आ गये। पुलिस टीम द्वारा आपस में चोरी की घटनाओं के अनावरण के सम्बन्ध में बातचीत कर रहे थे कि मुखबिर द्वारा आकर सूचना दिया कि सुइथाखुर्द पंचायत भवन के पास कुछ चोर, चोरी की मोबाईल के बँटवारे के सम्बन्ध में बातचीत कर रहे है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर को साथ लेकर जैसे ही पंचायत भवन से 100 मीटर पहले पहुँचे, मुखबिर द्वारा पंचायत भवन के पास खड़े व्यक्तियों के तरफ इशारा करके वापस चला गया, पुलिस टीम द्वारा आगे बढ़ने पर पुलिस वालों को देखकर खड़े व्यक्ति भागना चाहे कि शंका होने पर एकबारगी घेर कर पकड़ लिया गया। तथा एक बदमाश मौके से भागा जिसका पीछा का0 विपिन जायसवाल ने किया किन्तु अधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गया, पकड़े गये व्यक्तियों से क्रमशः नाम पता पूछते हुए भागने का कारण पूछा गया तो 1. 


पूछताछ का विवरणः-

             अभियुक्त सचिन सिंह द्वारा बताया गया कि मैं एसएस कम्युनिकेशन शिवम उपाध्याय की दुकान गोबरहा में पहले काम करता था, दुकान मालिक शिवम उपाध्याय द्वारा मुझे काम से हटा दिया, जिसके पश्चात मैं, अपने साथी आकाश कुमार यादव, आयुष गौतम, विवेक गौतम से मिला तथा हमलोंगो द्वारा दुकान में चोरी करने की योजना बनाई गई, दिनांक 22.08.2025 की रात में चारो अभियुक्तों द्वारा मोबाइल फोन की दुकान में चोरी, दुकान का ताला डिग्गी में रखी लोहे की हथौड़ी, लोहे कि रेती, छैनी की मदद से तोड़ कर चोरी किये थे। विवेक तथा आयुष दुकान के अन्दर घुसे थे, आकाश दुकान के गेट पर था, सचिन बाहर खड़ा होकर आने जाने वाले लोगो पर निगरानी कर रहा था, दुकान में से काउन्टर से 2000 रुपये नगद मिले थे तथा 13 अदद मोबाइल फोन चोरी किया गया था जिसमें 500-500 रुपया आपस में बाट लिये थे जिसमें से चोरी का दो मोबाइल सचिन के पास व चोरी के पैसे में से 160 रुपये बचा है। आकाश व विवेक ने संदीप, विकाश, रुपनरायण सरोज को पूर्व में मोबाईल बेचा था, जिसका 2500 रुपया बकाया था, बकाया पैसा व कुछ मोबाइल खरीदने के लिए संदीप, विकाश, रुपनरायण सरोज हम लोगो से आये थे, जिसके उपरांत पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया। 



#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!