डीएम—एसपी ने जिला कारागार का किया निरीक्षण
जौनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र ने पुलिस अधीक्षक डॉ० कौस्तुभ के साथ जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बैरकों की सघन तलाशी ली गयी। इस दौरान कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। अधिकारियों के द्वारा कारागार के अंदर सुरक्षा व्यवस्था, बंदियों को दिए जाने वाले भोजन, नाश्ता और उनके स्वास्थ्य आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। इस अवसर पर तमाम संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।