किसानों की उन्नति से ही होगी देश की प्रगति : मा0 विधायक बदलापुर
कृषि की आधुनिक तकनीकी का प्रयोग कर कृषक भाई समृद्धि हो सकते है : जिलाधिकारी
कृषि विभाग द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र बक्शा परिसर में कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के तहत जनपद स्तरीय खरीफ गोष्ठी एवं तिलहन मेला का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि मा0 विधायक बदलापुर रमेश चन्द्र मिश्र, जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र ने फीता काटकर गोष्ठी का उदघाटन किया तथा विभागीय स्टालों का निरीक्षण किया।
मुख्य अतिथि मा0 विधायक बदलापुर रमेश चन्द्र मिश्र ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कृषि हमारे देश की संस्कृति एवं किसान राष्ट्र की आत्मा है, आज भी देश की एक बहुत बड़ी आबादी कृषि एवं संबंधित क्षेत्रों पर निर्भर है इसलिए देश के सम्पूर्ण विकास के लिए किसानों की आमदनी बढ़ाना जरूरी है किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार कई योजनाएं संचालित कर रही है, किसानों को वैज्ञानिक तकनीकी से खेती करने के लिए किसान मेला/गोष्ठी/प्रदर्शनी लगाकर उन्हें जागरूक किया जा रहा है ताकि किसान कम लागत में अधिक लाभ ले सके, उन्होंने कहा कि किसानों की उन्नति से ही देश की प्रगति सम्भव है।
जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र ने कहा कि कृषि की आधुनिक तकनीकियो से खेती करके अपनी समृद्धि कर सकते है, खेती को लाभकारी बनाने के लिए सरकार किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, फसलबीमा, यंत्रीकरण आदि योजनाओं के माध्यम से सहयोग कर रही है। उन्होंने बताया कि किसान नेपियर घास जरूर लगाए जिससे पशुओं का स्वास्थ्य बेहतर होगा और दुग्ध उत्पादन भी बढ़ेगा।
उप कृषि निदेशक हिमांशु पांडेय ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए योजनाओ की विस्तार से जानकारी दिया। वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डा. सुरेश कन्नौजिया, डा. राजीव सिंह, डा. रत्नाकर पांडेय, डा. प्रगति यादव द्वारा खरीफ फसलों की बेहतर उत्पादन वाली तकनीकियों, प्राकृतिक खेती एवं श्री अन्न के उत्पादन, मूल्य सम्बर्धन, विपणन की जानकारी दिया। कृषि के क्षेत्र में तिलहन की खेती करने वाली कंचन, शालिनी, सरोज सिंह सहित अन्य को उत्कृष्ट कार्य करने वाले को प्रमाण-पत्र देकर सम्मनित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन उप परियोजना निदेशक आत्मा डा. रमेश चंद्र यादव ने किया।
इस मौके पर जिला कृषि अधिकारी विनय सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी द्वितीय अमरजीत सिंह,कृषि रक्षा अधिकारी विवेक कुमार, डा. अनिल यादव, दुर्गा मौर्या, सरोज सिंह, कमला सिंह, प्रमोद उपाध्याय सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।