screenshot

जनपद में 59 मुख्य सेविकाओं को वितरित किया गया नियुक्ति प्रमाण-पत्र

Bharat Ka News

 जनपद में 59 मुख्य सेविकाओं को वितरित किया गया नियुक्ति प्रमाण-पत्र

अभ्यर्थियों के प्रतिभा का सम्मान हुआ है: एमएलए

मिशन रोजगार में युवाओं को दी जा रही नियुक्ति: एमएलसी
59 बेटियों ने मुख्य सेविका पद पर चयनित होकर जनपद का गौरव बढ़ाया: डीएम
जौनपुर। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत प्रदेश में 2425 मुख्य सेविकाओं एवं 12 फार्मासिस्टों के नियुक्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में लोक भवन सभागार लखनऊ में हुआ।
इसी क्रम में स्थानीय कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में लोक भवन सभागार लखनऊ में आयोजित मुख्य कार्यक्रम के सजीव प्रसारण को विधायक बदलापुर रमेश चन्द्र मिश्र, सदस्य विधान परिषद बृजेश सिंह, जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया सहित अन्य अधिकारीगण तथा नवचयनित युवाओं की उपस्थिति में देखा गया।
इस मौके पर विधायक श्री मिश्र ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष व पारदर्शी प्रक्रिया के तहत अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। निश्चित रूप से अभ्यर्थियों के प्रतिभा का सम्मान हुआ है। सदस्य विधान परिषद श्री सिंह ने कहा कि शासन द्वारा जिस विश्वास के साथ आपको मुख्य सेविका के पद पर नियुक्ति प्रदान की गई है, आप सभी इमानदारी से कार्य करते हुए अपना शत प्रतिशत दे। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद का सौभाग्य है कि आज कुल 59 बेटियों ने मुख्य सेविका के पद पर चयनित होकर जनपद का गौरव बढाया हैं। मुख्यमंत्री के आर्शीवचन को अपने जीवन का हिस्सा बनाये।
जनपद में मुख्य सेविका पद पर चयनित अंकिता यादव ने कहा कि मुख्य सेविका के पद चयनित होकर गौरवान्वित महसूस कर रही है। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग में कार्य करके लोगों से संवाद करने का अवसर प्राप्त होगा। सुमन पाल ने अपने जीवन के संघर्षों के बारे में अवगत कराते हुये कहा कि वर्तमान में वह रेलवे में टीटी के पद पर कार्यरत है। वह बच्चों को अपना बच्चा समझ कर उनके हित में कार्य करेगी जिससे कोई भी बच्चा कुपोषित न रहे। नवचयनित अमृता गोस्वामी ने कहा कि पूरे पारदर्शिता के साथ चयन हुआ है। इसके लिये उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ कार्य करेंगी। कार्यक्रम का संचालन डिप्टी पीडी आत्मा डॉ0 रमेशचंद्र यादव ने किया।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी मीनाक्षी देवी, डीसी मनरेगा सुशील त्रिपाठी, डीसी एनआरएलएम जितेन्द्र प्रताप सिंह, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, सीडीपीओ खुटहन सुरेश यादव, राजेश यादव, अभिशेष द्विवेदी, राकेश मिश्रा, ब्लाक कोआर्डिनेटर विनय यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!