सरकार की बदनामी बर्दाश्त नहीं: सांसद
राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने लगातार छप रही भ्रष्टाचार सम्बन्धित खबरों को गम्भीरता से संज्ञान में लेते हुये कहा कि मुख्यमंत्री जी पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार को लेकर बेहद संवेदनशील है। तहसील में भ्रष्टाचार की खबर लगातार समाचार पत्र में आ रही है जिससे सरकार की छवि धूमिल हो रही है जो ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि कोई भी प्रशासनिक अधिकारी भाजपा के शासन में मीडिया की आवाज नहीं दबा सकता है। पत्रकारों को जो नोटिस प्रशासन द्वारा भेजा गया है, उसे भी संज्ञान में लेते हुए मामले को बेहद संवेदनशील बताया। शीघ्र ही जांच कराकर इस पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।