screenshot

शेखपुर मोहल्ले में रात को रहता है अन्धेरा,क्या किसी अनहोनी का इंतज़ार कर रहा विभाग

Bharat Ka News



 शेखपुर मोहल्ले में रात को रहता है अन्धेरा,क्या किसी अनहोनी का इंतज़ार कर रहा विभाग 

सड़कों पर बिखरा रहता है कूड़ा, नहीं होती सफाई
सभासद बोले- शिकायत को अनसुना कर देता है पालिका प्रशासन
जौनपुर। नगर पालिका परिषद जौनपुर के शेखपुर वार्ड में जिला जेल के बगल कालोनी में रात के समय बिल्कुल अंधेरा रहता है जिसकी वजह से अराजक तत्वों का जमावड़ा होता है। रात के समय अंधेरे में नशेड़ी वहां पर जुटकर नशा करते हैं। इसके अलावा स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश के दिनों में विषैले जीव जंतुओं के निकलने का भी खतरा बना रहता है। शाम 8 बजे ही इतना अंधेरा हो जाता है कि ऐसा लगता है कि आधी रात बीत गई है।
क्षेत्रीय लोगों ने सभासद कृष्णा यादव से इसकी शिकायत भी किया लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। कालोनी के रहिवासियों का कहना है कि कूड़ा भी कई दिनों से उठा नहीं है जिसकी तेज दुर्गंध से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। कूड़ा सड़कों पर फैला रहता है और आवारा पशु, सुअर जाकर उसमें और गंदगी करते हैं। कूड़े की वजह से बारिश के दिनों में संक्रामक रोगों का भी खतरा बना हुआ है।
इस बाबत स्थानीय रहिवासी राजकुमार दुबे ने बताया कि रात के अंधेरे में कहीं पर जाना खतरों से खाली नहीं है। रात के अंधेरे में विषैले जन्तुओं के पैरों के नीचे आने का खतरा बना रहता है। वहीं सड़कों पर कूड़े बिखरे रहने की वजह से गन्दगी से होकर आना—जाना पड़ता है। सुबह के समय कोई व्यक्ति मंदिर भी जाना चाहता है तो उसे गन्दगी से होकर ही आना जाना पड़ता है। काफी दिनों से साफ—सफाई नहीं की गयी है। रात में काफी अंधेरा होने से अराजक तत्व भी इसी गली में आकर नशा करते हैं।
इस सम्बन्ध में वार्ड सभासद कृष्ण कुमार यादव से बातचीत की गयी तो उन्होंने बताया कि ईओ साहब से शिकायत की गयी कि लाइट खराब हो गयी है। वह आश्वासन देते हैं लेकिन समस्या जस की तस बनी है। हम समाजवादी पार्टी के सभासद हैं। इस वजह से हमारे वार्ड में साफ-सफाई और स्ट्रीट लाइट, इण्टरलाकिंग का काम नहीं हो रहा है। इस सम्बन्ध में नगर पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि डा. रामसूरत मौर्य से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन सम्पर्क नहीं हो पाया।
001 व 002

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!