screenshot

विश्वविद्यालय की उपलब्धियों में सबका योगदान: कुलपति

Bharat Ka News

 विश्वविद्यालय की उपलब्धियों में सबका योगदान: कुलपति

कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने पर सम्मान समारोह आयोजित
सरायख्वाजा, जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय में सोमवार का दिन उत्सव में बदल गया जब आर्यभट्ट सभागार में कुलपति प्रो. वंदना सिंह के सफल दो वर्ष पूर्ण होने पर स्वागत और सम्मान समारोह का आयोजन हुआ जहां विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों ने कविता, गीत और शब्दों के माध्यम से अपनी भावना व्यक्त किया।
इस मौके पर कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि मेरी प्राथमिकता में विद्यार्थी हैं। उनके कक्षाएं नियमित चलें और विद्यार्थियों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा मिले। विश्वविद्यालय को जो उपलब्धियां मिल रही है इसके लिए सिर्फ मेरा ही नहीं विश्वविद्यालय परिवार के सभी लोगों को सामूहिक प्रयास का फल है। इसी क्रम में कुलसचिव डॉ. विनोद सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय हर क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है। इसका मुख्य कारण हमारे पास कुशल और मजबूत नेतृत्व है। वित्त अधिकारी आत्म प्रकाशधर द्विवेदी ने कहा कि मैं ऐसे शिक्षण संस्थान में सेवा करके गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। उन्होंने कुलपति के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि आपके हर मिशन को हम लोग पूरा करेंगे।

प्रो. मानस पाण्डेय ने कहा कि विश्वविद्यालय का नेतृत्व कुशल हाथों में होने के चलते विश्वविद्यालय को लगातार उपलब्धियां मिल रही हैं। पीयू शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ. विजय सिंह ने कहा कि कुलपति जी के प्रयास से विश्वविद्यालय की गरिमा बढ़ी है। आज यहां प्रवेश के लिए लाइन लगी हैं। सीट बढ़ाने के बाद भी भीड़ बढ़ती जा रही है। डा. राहुल सिंह ने कहा कि कुलपति के नवाचार, शिक्षा में गुणवत्ता और परीक्षाफल को समय से निकालने के कारण विश्वविद्यालय का माहौल बदला है।
कर्मचारी संघ के महामंत्री रमेश यादव ने कहा कि समाज में विश्वविद्यालय के प्रति सकारात्मक सोच का माहौल विकसित हुआ है। इस दौरान सभागार में बैठे सभी शिक्षकों और कर्मचारियों ने कुलपति को पुष्पगुच्छ भेंट करके बधाई दिया। इसके बाद कुलपति जी के कार्यकाल पर एक डाक्यूमेंट्री का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. मनोज मिश्र ने किया। इस अवसर पर प्रो. एसके पाठक, प्रो. राजेश सिंह, प्रो. प्रमोद यादव, उप कुलसचिवगण अमृत लाल, बबीता सिंह, अजीत सिंह, प्रो. अजय प्रताप सिंह, प्रो. अविनाश पाथर्डीकर, प्रो. अशोक श्रीवास्तव, प्रो. राजकुमार, प्रो. राजेश शर्मा, प्रो. देवराज सिंह, प्रो. राम नारायण, प्रो. संदीप सिंह, प्रो. प्रदीप कुमार, प्रो. रवि प्रकाश, प्रो. गिरधर मिश्र, प्रो. मिथिलेश सिंह, प्रो. राकेश यादव, प्रो. राज बहादुर यादव, डॉ. रसिकेश, डॉ. मनीष गुप्ता, डॉ. जेपी सिंह, डॉ. शैलेन्द्र सिंह, डॉ. अनु त्यागी, डॉ. अमरेन्द्र सिंह, डॉ. मनीष सिंह, डॉ. श्याम कन्हैया, डॉ. नितेश जायसवाल, डॉ. जाह्नवी श्रीवास्तव, डॉ. वनिता सिंह, डॉ अनुराग मिश्र, डॉ. नृपेंद्र सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!