screenshot

डीएम ने सादनपुर अस्थाई गौशाला का किया आकस्मिक निरीक्षण

Bharat Ka News


 डीएम ने सादनपुर अस्थाई गौशाला का किया आकस्मिक निरीक्षण

जौनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र द्वारा विकास खण्ड बक्शा के सादनपुर अस्थाई गोशाला का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के द्वारा गो-आश्रय स्थल में गोवंशो के लिए मूलभूत व्यवस्थाओं की उपलब्धता का जायजा लिया गया। गो-आश्रय स्थल में पर्याप्त मात्रा में भूसा, चोकर, पेयजल, नेपियर घास आदि उपलब्ध पायी गया। शेड मे वेंटिलेशन की अच्छी व्यवस्था पायी गयी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया गया कि गोवशों को नैपियर घास प्रचुर मात्रा में दिया जाए। गो-आश्रय स्थल में पौधरोपण भी किया जाए। इसके साथ ही पशु चिकित्साधिकारी नियमित रूप से गोवंशों के स्वास्थ्य की जांच करें और बीमार होने की दशा में उनका उपचार भी करें। इस दौरान जिलाधिकारी ने गोवंशो को गुड़ और केला भी खिलाया। इसके उपरान्त जिलाधिकारी के द्वार सादनपुर पेयजल योजना का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान चौकीदार ने बताया कि 15 दिन से केबिल खराब है उच्च अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी जोड़ा नही जा रहा है। जिस पर अधीक्षण अभियंता जल निगम को स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने कहा कि जल जीवन मिशन शासन की महत्वाकांक्षी योजना है इसमें शिथिलता क्षम्य नही की जाएगी। इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. ओपी श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान मनीलाल यादव आदि उपस्थित रहे।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!