screenshot

ड्रग्स की बिक्री की सम्भावना हो वहाँ पर जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन

Bharat Ka News

  जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में अपर ज़िलाधिकारी (वि०/रा०) राम अक्षयबर चौहान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एन- कोर्ड की जनपद स्तरीय समिति की बैठक शुक्रवार सायं संपन्न हुई।

            बैठक में अपर जिलाधिकारी ने मेडिकल स्टोर्स की दुकानों पर सतत् निगरानी रखे जाने के निर्देश दिए, जिससे वहां पर प्रतिबन्धित दवाओं / वस्तुओं की बिकी कदापि न होने पाये किसी भी प्रकार के उल्लघंन के मामलों मे संबंधित दुकानों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु भी विचार-विमर्श किया जाए।
सार्वजनिक एवं दूरस्थ / सूनसान स्थानों पर जहाँ

ड्रग्स की बिक्री की सम्भावना हो वहाँ पर जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन के साथ ही निर्देशित किया कि ऐसे स्थलों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए नियमित पेट्रोलिंग भी कराई जाये।

           गोमती घाट एवं अन्य घाट के आस-पास ड्रग्स की बिक्री की जांच हेतु निरीक्षण व आकस्मिक चेकिंग कराए जाने के निर्देश अपर ज़िलाधिकारी द्वारा दिये गए। उन्होंने कहा कि अस्पतालों, विद्यालयों एवं रेलवे / बस स्टेशनों के आस-पास पान मसाला, गुटका /दोहरा बेचने वाली दुकानों की चेकिंग/जांच किया जाय तथा पूर्ण रूप से जनपद में दोहरे की बिक्री पर रोक लगायी जाय। नियमित रूप से पुलिस पेट्रोलिंग व संयुक्त टीमों द्वारा सघन छापेमारी कर कड़ी कार्यवाही भी करे। ड्रग्स की तस्करी एवं परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु विभिन्न राष्ट्रीय / राज्य राजमार्गों एवं संदिग्ध स्थानों पर संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग किये जाने, जनपद में अवैध मादक पदार्थो यथा भांग व अफीम की खेती को समूल नष्ट कराए जाने, ड्रग्स पीड़ित व्यक्तियों के उपचार एवं नशे की लत छुड़ाने के संबंध में अस्पतालों मे व्यवस्था कराने, ड्रग पीड़ित व्यक्तियों के पुनर्वास के संबंध में यथावश्यक कार्यवाही किए जाने पर चर्चा की गई।
           इस अवसर पर जिला आबकारी अधिकारी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, एआरएम रोडवेज सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!