राष्ट्रीय राजमार्ग से सम्बन्धित बैठक सम्पन्न
जौनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में राष्ट्रीय राजमार्ग से सम्बन्धित बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई जहां तहसील केराकत अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 233 (घाघरा वाराणसी ब्रिज) के सम्बन्ध में गांवों के अवार्ड, भुगतान प्रक्रिया आज की समीक्षा की गयी। इस मौके पर उपजिलाधिकारी ने बताया कि 5 गांव का अवार्ड हो चुका है। 3 गांव का अवार्ड अगले 3 दिन में हो जायेगा। जिलाधिकारी ने तेजी से भुगतान करने के निर्देश देते हुये कहा कि सभी अवरोधों का निराकरण करते हुए निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ कर दिया जाय तथा टाइमलाइन के अनुसार कार्य किया जाय जिससे यातायात की समस्या भी दूर होगी। इस अवसर पर एनएच एलए एडवाइजर एम.के. मिश्रा, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अम्बष्ट, एनएच के प्रतिनिधि सहित अन्य उपस्थित रहे।