screenshot

आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने न्याय दिलाने के लिये किया प्रदर्शन

Bharat Ka News


आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने  न्याय दिलाने के लिये किया प्रदर्शन

सरकारी नौकरी, 50 लाख रूपये मुआवजा और सरकारी आवास उपलब्ध कराये सरकार: डा. प्रमोद
जौनपुर। शहर में करेन्ट और नाले में बह जाने से 3 लोगों की मौत से आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष डा प्रमोद सिंह के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर में पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने एवं दोषी बिजली विभाग तथा नगर पालिका के अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने के लिये धरना प्रदर्शन करके जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा।
धरनास्थल पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुये जिलाध्यक्ष डा सिंह ने कहा कि प्रशासनिक लापरवाही और अधिकारियों की अकर्मण्यता ने 3 लोग दर्दनाक तरीके से बेमौत मारे गये। घटना में जिन 3 लोगों की मौत हुई है, उनमें ई-रिक्शा चालक शिवा गौतम, समीर और प्राची मिश्रा अपने परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे जिन्हें लापरवाह अधिकारियों के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी। सरकार त्वरित रूप से जांच कराकर दोषी बिजली विभाग और नगर पालिका के अधिकारियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज करके जेल भेजा जाना ही न्यायोचित है जिससे भविष्य में अन्य कोई भी व्यक्ति प्रशासनिक लापरवाही का शिकार न हो। सरकार से मांग है कि पीड़ित परिवारों को 50-50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, परिवार के एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी एवं तीनों पीड़ित परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अविलम्ब आवास उपलब्ध कराया जाय।
इसी क्रम में शहर अध्यक्ष आरिफ खान, आरिफ खान सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त करते हुये शासन—प्रशासन पर जमकर हमला बोला। इस अवसर पर प्रदेश सचिव पंकज सोनकर, देवराज पाण्डेय, विनय तिवारी, शेर बहादुर सिंह, अरुण शुक्ला, राकेश सिंह, इरशाद खान, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप सोनकर, जय प्रकाश मिश्रा, अनिल सिंह, रामसिंह बांकुरे, विजय प्रजापति, विजय यादव, वरुणा शंकर चतुर्वेदी, प्रवेश निषाद, अश्वनी मौर्या, संदीप निषाद, अभिनव सिंह, अरविंद यादव, ओमकार यादव, शहनवाज मंजूर, ताहिर, राजकुमार निषाद, रोहित सोनकर, बेलाल नदीम, सरफराज हुसैन, इकबाल, विनय विश्वकर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!