screenshot

बनीडीह में बुद्ध व अम्बेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों में भड़का आक्रोश

Bharat Ka News

 बनीडीह में बुद्ध व अम्बेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों में भड़का आक्रोश


रामपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बनीडीह गांव में सोमवार की देर रात अज्ञात अराजक तत्वों ने बुद्ध प्रतिमा और बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। जानकारी मिलते ही गांव में तनाव फैल गया जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग प्रांगण में एकत्र होकर नारेबाजी करने लगे। मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने देखा कि प्रतिमाओं को नुकसान पहुंचाया गया । किसी की हाथ तो किसी की नाक तोड़ी गयी थी। यह खबर फैलते ही अनुसूचित जाति बस्ती के लोग भारी संख्या में मौके पर पहुंच गये जो दोषियों पर कार्यवाही की मांग करने लगे।
वहीं सूचना पर रामपुर थाना पुलिस और जमालापुर चौकी की फोर्स मौके पर पहुंच गयी जो आक्रोशित ग्रामीणों को शान्त कराने में जुट गयी। प्रशासन ने आश्वासन दिया कि क्षतिग्रस्त प्रतिमाओं की तत्काल मरम्मत करायी जायेगी। साथ ही पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का भरोसा दिलाया। ग्रामीणों ने कहा कि अम्बेडकर और बुद्ध की प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त करना समाज का अपमान है। किसी भी अप्रिय घटना से बचाव के लिये मौके पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!