गुरैनी बाजार में बिजली समस्या को लेकर डीएम से मिले कार्यकर्ता
250 केवी ट्रांसफॉर्मर पर पूरा लोड, नया ट्रांसफॉर्मर और स्मार्ट मीटर रोकने की मांग
जौनपुर के गुरैनी बाजार में बिजली की समस्या को लेकर राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल के जिलाध्यक्ष शाहिद अली खान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जिलाधिकारी से मुलाकात की। कार्यकर्ताओं ने बताया कि बाजार में मौजूद 250 केवी का एक ट्रांसफॉर्मर पूरे इलाके का लोड संभाल रहा है। अधिक लोड के कारण आए दिन बिजली की समस्या से व्यापारी और आम जनता परेशान हैं।
प्रतिनिधिमंडल ने डीएम से तीन प्रमुख मांगें रखीं। पहली मांग में गुरैनी बाजार में एक अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग की गई। दूसरी मांग में स्मार्ट मीटर की स्थापना पर रोक लगाने का अनुरोध किया गया। तीसरी मांग में बाजार में 18 से 20 घंटे तक निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की गई।
इस मौके पर सुनील कुमार, अब्दुल कादिर, विनोद विश्वकर्मा, मोहम्मद बेलाल, जुनैद, सुरेंद्र कुमार, मसूद सिद्दीकी, रामसबद बिंद, सरफराज अहमद और उजैफा खान सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।