मछलीशहर हादसे में स्व. प्राची मिश्रा के निधन पर मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज परिवार शोकाकुल
जौनपुर, 25 अगस्त
नगर के मछलीशहर पड़ाव पर करंट प्रवाहित सीवर में हुए दर्दनाक हादसे में तीन निर्दोष लोगों की असमय मृत्यु हो गई। इस हृदयविदारक दुर्घटना में मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की पूर्व स्वयंसेविका स्व. प्राची मिश्रा भी असमय काल-कवलित हो गईं।
इस दुःखद समाचार से संपूर्ण कॉलेज परिवार शोक-संतप्त है। प्राचार्य डॉ. अब्दुल क़ादिर ख़ान ने एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों, स्वयंसेवकों एवं स्वयंसेविकाओं संग दिवंगत प्राची मिश्रा के आवास पहुँचकर परिजनों से भेंट की और गहरी संवेदना प्रकट की।
कॉलेज प्राचार्य ने कहा कि –
“स्व. प्राची मिश्रा एक अनुशासित, संवेदनशील और समर्पित स्वयंसेविका रहीं स्व.प्राची कॉलेज परिसर में सेवा, अनुशासन और पर्यावरण संरक्षण की अमूल्य छाप छोड़ी। वृक्षारोपण अभियान में उनकी विशेष भूमिका आज भी कॉलेज प्रांगण में हरियाली के रूप में जीवित है और सदा उनकी स्मृति का प्रतीक बनी रहेगी।”
श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सभी ने प्रार्थना की कि ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति और शोकाकुल परिवार को यह असहनीय दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। साथ ही कॉलेज परिवार ने कहा कि यह हादसा प्रशासनिक लापरवाही का परिणाम है। दोषियों पर कठोर कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में ऐसी त्रासदी की पुनरावृत्ति न हो।
इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी आर.पी.सिंह, डॉ.नीलेश सिंह,डॉ. विवेक विक्रम सिंह,डॉ. ममता सिंह,डॉ. प्रेमलता गिरी,अहमद अब्बास ख़ान,राजन पांडे,सुमित सिंह सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाएँ उपस्थित रहीं।