अमर बलिदानी भगतसिंह की 118 वीं जयंती मनाई गई
राष्ट्रवीर सेना के तत्वावधान में अमर बलिदानी भगतसिंह की 118 वीं जयंती हनुमान घाट पर मनाया गया सेना प्रमुख महेश कुमार ने भारत माता व भगतसिंह के चित्रों पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया वहां उपस्थित शिवम् जायसवाल नीरज सेठ रोहित साहू डॉ मदनमोहन वर्मा आलोक सेठ राहुल सेठ सियाराम जी दीपक सेठ अनिकेत मोदनवाल डॉ सूरज जायसवाल आदि लोगों ने भगतसिंह के त्याग बलिदान दूरदर्शिता पर चर्चा हुआ, महेश कुमार ने सभी को भगतसिंह की जयंती की शुभकामना दिया भारत माता की आरती के पश्चात कार्यक्रम सम्पन्न हुआ