जौनपुर: विधायक रागनी सोनकर ने गोमती नदी के पुलों पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त करने की उठाई मांग
जौनपुर। जिले में गोमती नदी पर बने पुलों पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं और मौतों ने प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हाल ही में 22 वर्षीय युवक नमन सोनकर की नदी में गिरकर असमयिक मौत ने पूरे जिले को गहरे शोक में डाल दिया।
इस घटना के बाद विधायक रागनी सोनकर ने कहा कि नदी पर बने सभी पुलों पर सुरक्षा इंतज़ाम पर्याप्त नहीं हैं। उन्होंने प्रशासन से पुलों पर सुरक्षा गार्ड, रेलिंग और चेतावनी बोर्ड लगाने की तत्काल कार्रवाई करने की मांग की।
विधायक ने कहा कि अगर जल्द सुरक्षा इंतज़ाम नहीं किए गए, तो और भी कई अनहोनी की घटनाएँ हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि यह जिम्मेदारी सिर्फ प्रशासन की नहीं, बल्कि समाज की भी है कि हम इस तरह की दुर्घटनाओं को रोकें।
रागनी सोनकर ने स्थानीय अधिकारियों से अपील की कि पुलों पर नियमित निगरानी और बचाव उपकरण लगाए जाएं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत मदद पहुँच सके।
इस मांग के बाद जिले में जनता और स्थानीय लोग भी सुरक्षा को लेकर प्रशासन से जवाबदेही की उम्मीद कर रहे हैं।