screenshot

40 वर्ष पुराने वाद का मात्र 02 घंटे में हुआ निस्तारण

Bharat Ka News

 40 वर्ष पुराने वाद का मात्र 02 घंटे में हुआ निस्तारण


 
  jaunpur:    कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान कलेक्ट्रेट बार संघ के वरिष्ठ अधिवक्ता निवासी परगना उसराव तहसील मड़ियाहॅू के वयोवृद्ध हरिलाल पाल जी उपस्थित हुए जिनकी उम्र लगभग 82 वर्ष है, उन्होंने जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र के समक्ष उपस्थित होकर प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि उन्होंने वर्ष 1985 में आराजी संख्या 531 की भूमि क्रय की थी किन्तु लेखपाल द्वारा खतौनी परिवर्तित करते समय त्रुटिवश आराजी संख्या 521 दर्ज हो गया। कई बार प्रार्थना पत्र देने के पश्चात भी उनकी समस्या का समाधान नही हो सका। प्रकरण संज्ञान में आने पर जिलाधिकारी ने संवेदनशीलता बरतते हुए उन्हें आश्वस्त कराया कि आज ही उनकी समस्या का निस्तारण कराया जायेगा। उन्होंने उपजिलाधिकारी मडियाहू को तत्काल आज ही प्रकरण का निस्तारण कराते हुए कानूनगो एवं लेखपाल को संशोधित अभिलेख सहित उपस्थित होने के निर्देश दिये जिसके क्रम में मात्र दो घण्टे में ही लगभग 40 वर्ष पुराने वाद का निस्तारण कराया गया।
              जिलाधिकारी के द्वारा जनसुनवाई कक्ष में फरियादी हरिलाल पाल जी को संशोधित खतौनी उपलब्ध करायी गयी तथा अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने लेखपाल के प्रति कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री  के स्पष्ट निर्देश है कि पुराने वादों का तत्परता से निस्तारण किया जाये तथा इस प्रकार के प्रकरणों में यदि किसानों को परेशान किया जाएगा तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रकरण के निस्तारण पर हरिलाल पाल जी द्वारा मा0 मुख्यमंत्री जी एवं जिला प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!