screenshot

मौत का जिम्मेदार सिर्फ प्रशासन और जिम्मेदार विभाग: भीम आर्मी

Bharat Ka News

 मौत का जिम्मेदार सिर्फ प्रशासन और जिम्मेदार विभाग: भीम आर्मी 


जौनपुर : करंट लगने से युवक की मौत, पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर भीम आर्मी ने सौंपा ज्ञापन
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कोठवार ग्राम निवासी गुलशन गौतम की 16 जुलाई को करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई थी। इस घटना से पूरा परिवार गहरे सदमे में है। परिजनों का आरोप है कि लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ और अब तक दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
न्याय की मांग को लेकर सोमवार को भीम आर्मी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पीड़ित परिवार के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रशासन को चेताया कि यदि समय रहते उचित कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन तेज किया जाएगा। इस दौरान जिलाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता, दोषियों पर मुकदमा दर्ज करने और सरकारी नौकरी दिलाने की मांग प्रमुख रही।
भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने कहा कि गुलशन गौतम की मौत किसी सामान्य हादसे का परिणाम नहीं है बल्कि यह प्रशासन और जिम्मेदार विभागों की घोर लापरवाही का नतीजा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र न्याय नहीं मिला तो आंदोलन को जिला स्तर से प्रदेश स्तर तक ले जाया जाएगा।
जिलाधिकारी ने ज्ञापन लेकर आश्वासन दिया कि मामले की गहन जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। वहीं, परिवारजन इस उम्मीद में हैं कि प्रशासन जल्द से जल्द उन्हें न्याय दिलाएगा। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में आक्रोश और शोक का माहौल पैदा कर दिया है।


पत्रकार सुनील सिंह 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!