सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (AERO) का प्रशिक्षण आयोजित
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी प्रगाढ़ पुनरीक्षण के दृष्टिगत समस्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (AERO) का प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
यह प्रशिक्षण पुनरीक्षण-2026 के अंतर्गत निर्वाचक नामावली से संबंधित कार्यों पर केंद्रित रहा। प्रशिक्षण उपरांत सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों का आकलन प्रश्न पत्र के माध्यम से किया गया।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयवर चौहान, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० लक्ष्मी सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार सहित अन्य उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयवर चौहान, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० लक्ष्मी सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार सहित अन्य उपस्थित रहे।