मो. अली इश्तियाक ने सभी को पछाड़ा
प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेता क्रमशः मो. अली इश्तियाक, शिबू और शिल्पा विश्वकर्मा रही। प्रथम विजेता को 1100 का नगद ईनाम और अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। साथ ही द्वितीय पुरस्कार विजेता को अवार्ड और 501 रूपये नगद और तृतीय विजेता को 251 रूपये नगद और अवार्ड देकर प्रोत्साहित किया गया। प्रतियोगिता में कुल 28 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। बता दें कि मो. अली इश्तियाक इसके पहले जेसीआई युवा द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम आये थे। वहीं पूर्व में 3 वर्ष से मो. इश्तियाक लगातार चैम्पियन होते चले आ रहे हैं। साथ ही इनके बड़े भाई मो. अली गुड्डू लगातार 10 वर्ष एवं उनसे छोटे भाई मो. इरशाद लगातार 7 वर्ष तक चैम्पियन रहे हैं।