screenshot

जनसुनवाई में आये फरियादी की पीड़ा को डीएम ने समझा और किया निस्तारण

Bharat Ka News

 
जनसुनवाई में आये फरियादी की पीड़ा को डीएम ने समझा और किया निस्तारण

जौनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र के समक्ष जनसुनवाई के दौरान फरियादी राधेश्याम यादव निवासी चक इंग्लिस हैदर हुसैन बरेठी विकास खण्ड बरसठी ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि वे दोनों आंख से दिव्यांग होने के साथ अत्यन्त गरीब है। उनके पास रहने के लिये आवास भी नहीं है। आवास और दिव्यांग पेंशन के आवेदन के दौरान आधार कार्ड की मांग की जाती है। आधार कार्ड न होने के कारण दिव्यांग पेंशन और मुख्यमंत्री आवास सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं।
उक्त प्रार्थना पत्र को संज्ञान में लेते हुये जिलाधिकारी ने फरियादी को राजकीय वाहन से भेजकर 1 घण्टे के भीतर आधार कार्ड बनवाते हुये नियमानुसार दिव्यांग पेंशन और मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ देने हेतु प्रक्रिया शुरू करा दिया। जिलाधिकारी ने राधेश्याम को अंगवस्त्रम प्रदान करते हुये हरसंभव मदद हेतु आश्वासन भी दिया। साथ ही जिलाधिकारी ने राधेश्याम जी को इलेक्ट्रानिक ब्लाइन्ड स्टीक भी प्रदान किया गया और अंगवस्त्रम देकर सम्मानित भी किया।
जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री जी का स्पष्ट निर्देश है कि एसे प्रकरण में संवेदनशीलता के साथ त्वरित राहत दिलाई जाय। राधेश्याम जी द्वारा त्वरित गति से सुनवाई होने पर मुख्यमंत्री जी और जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी दिव्या शुक्ला सहित अन्य सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!