screenshot

शौकत अली की टिप्पणी पर राष्ट्रवीर सेना आक्रोशित

Bharat Ka News


 शौकत अली की टिप्पणी पर राष्ट्रवीर सेना आक्रोशित

डीएम के माध्यम से सीएम को भेजा गया ज्ञापन
जौनपुर। एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली द्वारा हिन्दू जनमानस को भड़काने के विरोध में राष्ट्रवीर सेना आक्रोशित हो गया। जिला प्रमुख महेश कुमार के नेतृत्व में जुटे तमाम पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद सिटी मजिस्ट्रेट इन्द्रनन्दन सिंह को सौंपा।
सौंपे गये ज्ञापन के माध्यम से श्री कुमार ने कहा कि 11वीं शताब्दी के महाराजा सुहेलदेव को बहराइच में शौकत अली का बयान चर्चा में है जो मीडिया भी प्रसारित है। शौकत अली ने महाराजा सुहेलदेव को लूटेरा आदि बताया जिससे समस्त हिन्दू जनमानस में रोष व्याप्त हो गया है। उन्होंने प्रदेश की जनता को भड़काने का काम किया है जो निन्दनीय एवं अपराध है।
जिला प्रमुख ने सूबे के मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुये कहा कि राष्ट्रवीर सेना की मांग है कि ऐसे मनबढ़ नेताओं के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाय जिससे देश—प्रदेश का आपसी माहौल खराब न हो और भविष्य में कोई ऐसी गलती न करें।
जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपने के दौरान महेश कुमार, नीरज सेठ, डा. सूरज जायसवाल, मंगल सेठ, डा. मदन मोहन वर्मा, ओम प्रकाश गुप्ता, गौतम सोनी, सतवंत सिंह, हिमांचल सेठ, चन्दन सेठ, गुरू प्रसाद, विशाल सिंह, अभिषेक सोनी, प्रीतम सेठ, आशीष कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!