screenshot

आईडीबीआई बैंक ने जौनपुर के दो विद्यालयों को दी आधुनिक सुविधाएँ

Bharat Ka News

 आईडीबीआई बैंक ने जौनपुर के दो विद्यालयों को दी आधुनिक सुविधाएँ



Bharatka news:धर्मापुर (जौनपुर), 18 सितम्बर।

ग्रामीण अंचल की शिक्षा व्यवस्था को मज़बूत करने के लिए आईडीबीआई बैंक जौनपुर ने सराहनीय कदम उठाया है। गुरुवार को धर्मापुर ब्लॉक स्थित कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय उत्तरगवा एवं प्राथमिक विद्यालय मुसहर बस्ती उत्तरगावा में आयोजित कार्यक्रम में बैंक द्वारा विद्यालयों को सीलिंग फैन, वाटर कूलर, इनवर्टर और डेस्क-बेंच प्रदान किए गए।

इन सुविधाओं के मिलने से विद्यालय का शैक्षिक माहौल और अधिक सुदृढ़ होगा। बच्चों को गर्मी में ठंडा पानी मिलेगा, बिजली कटौती में पढ़ाई बाधित नहीं होगी और नई डेस्क-बेंच से विद्यार्थी सलीके से बैठकर शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।

प्रधानाध्यापक लालबहादुर यादव व हरिनाथ यादव ने इसे बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताते हुए बैंक का आभार जताया। ग्राम प्रधान कमला यादव ने भी कहा कि “आईडीबीआई बैंक ने गाँव के बच्चों की शिक्षा को प्राथमिकता देकर सामाजिक उत्तरदायित्व का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है।”

इस अवसर पर आईडीबीआई बैंक जौनपुर शाखा के ब्रांच हेड श्री पंकज कदीमी, रीजनल कोऑर्डिनेटर श्रीमती सुधा श्रीवास्तव तथा एसेट ऑफिसर मुदस्सिर जावेद भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैंक अधिकारियों ने कहा कि समाज के प्रति बैंक की जिम्मेदारी केवल आर्थिक सेवाएँ देना ही नहीं, बल्कि शिक्षा और विकास में योगदान देना भी है।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण और अभिभावक उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से प्रिंस रंजन यादव (स्व. डॉ. के.पी. यादव, पूर्व मंत्री के भतीजे), सुनील यादव, सर्वेश यादव समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि यह पहल बच्चों को पढ़ाई के लिए और अधिक प्रेरित करेगी तथा आने वाली पीढ़ियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने में मील का पत्थर साबित होगी।



पत्रकार कृष्णा यादव 

 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!