उरी शहीद राजेश सिंह के मूर्ति स्थल को स्मारक बनाया जायेगा: पूर्व सांसद धनंजय सिंह
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संगठन के देशभक्ति नारे से गूंज उठा इलाकाशहीद की 9वीं शहादत दिवस पर दी गयी भावभीनी श्रद्धांजलि
सरायख्वाजा, जौनपुर। पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने कहा कि जब हम ठण्ड की रात में सोते हैं, उस समय वह कड़कड़ाती ठण्ड में देश की सीमा पर अपनी जान की बाजी लगाकर अपने कर्तव्यों को निभाते हैं। भकुरा की धरती को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि राजेश सिंह की शहादत से यह धरती धन्य हो गई है। समाज में जिस भी भूमिका में हम कार्य कर रहे हैं और भारत मां की सेवा करने का अवसर मिला है, उसे पूरी तन्मयता और क्षमता के साथ करना चाहिए। उक्त बातें पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने भकुरा गांव में आयोजित उरी शहीद राजेश सिंह की श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुये कही।
उन्होंने आगे कहा कि शहीद राजेश के मूर्ति स्थल को स्मारक के रूप में विकसित किया जायेगा जिससे श्रद्धांजलि सभा के अलावा गांव के अन्य सार्वजनिक कार्यक्रम भी वहां पर सम्पन्न हो सके। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि पूर्व सांसद धनंजय सिंह, विशिष्ट अतिथि एमएलसी बृजेश सिंह, शहीद के पिता राजेन्द्र सिंह, नन्हे सिंह समेत उपस्थित तमाम सम्भ्रांत जनों ने शहीद राजेश की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण करके सादर नमन किया।
बता दें कि सरायख्वाजा क्षेत्र के भकुरा गांव निवासी राजेश सिंह कश्मीर के उरी में देश की रक्षा करते एक आतंकवादी हमले में 18 सितम्बर 2016 को शहीद हो गये थे। गुरुवार को 9वीं पुण्यतिथि पर भकुरा गांव में शहीद की श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत में अतिथियों और शहीद के शहीद के पिता राजेंद्र सिंह, माता प्रभावती सिंह, पत्नी जूली सिंह, बड़े भाई राकेश सिंह आदि ने शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दिया। इस मौके पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संगठन जौनपुर के पदाधिकारियों ने शहीद राजेश को सैनिक सम्मान के साथ भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया।
विशिष्ट अतिथि विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह ने कहा कि हमारे जिले के जांबाज जवान राजेश ने भारत मां की रक्षा के लिये अपने प्राणों की आहुति दे दी। आज वह इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उन पर हम सभी को गर्व है। हम सभी लोग शहीद के परिवार के साथ हमेशा खड़े रहेंगे।
राष्ट्रीय पीजी कालेज जमुहाई के प्रबन्धक और पूर्व प्रमुख सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि उन्हें गर्व है कि शहीद राजेश ने उनके कालेज से स्नातक की डिग्री हासिल किया था। भारत माता की रक्षा के लिये अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले ऐसे वीर सपूत पर हम सभी को गर्व है।
श्रद्धाजलि सभा को सम्बोधित करते हुये अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संगठन जौनपुर के संरक्षक कैप्टन अजीत पाण्डेय, उपाध्यक्ष रिटायर्ड सूबेदार केके सिंह और राज बहादुर पाल ने देश के लिये अपनी जान की बाजी लगाने वाले ऐसे जाबांज सिपाही की शहादत पर देश को गर्व है। समाज के लोगों की जिम्मेदारी है कि शहीद के परिवार के साथ हमेशा खड़े रहें। हम उनके किसी काम आ सके तो यह हमारा सौभाग्य होगा। इसके अलावा रिटायर्ड सैन्य अधिकारियों ने उरी में तैनाती के दौरान अपने अनुभवों को साझा किया। इसी क्रम में राष्ट्रवादी नौजवान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन सिंह, छबीले सिंह, कमल नारायण सिंह आदि ने भी अपना विचार व्यक्त किया।
अन्त में शहीद के पिता राजेन्द्र सिंह ने सभी अतिथियों और आगंतुकों का आभार जताया। श्रद्धांजलि सभा का संचालन राजकुमार सिंह पत्रकार ने किया। शहीद को श्रद्धांजलि के दौरान अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संगठन जौनपुर के पदाधिकारियों में संरक्षक कैप्टन अजीत पाण्डेय, उपाध्यक्ष सूबेदार केके सिंह, महासचिव बलराम सिंह, रामसूरत यादव, राकेश सिंह, तेज सिंह, लाल बहादुर यादव, बलवन्त गुप्ता, बनारसी यादव, केके दूबे, अभिमन्यु मौर्य, राजेन्द्र प्रसाद मौर्य, नागर प्रसाद सोनी, पन्ना लाल, लालचन्द मौर्य द्वारा भारत माता की जय के नारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान कामता शर्मा, रिशु सिंह, राजेश मिश्रा, डीके सिंह, नन्हे सिंह, अभिमन्यु सिंह, विनोद सिंह, सोनू सिंह, विकास सिंह, गोपाल सिंह, रवि सिंह, मनीष राय समेत तमाम लोग उपस्थित रहे जिन्होंने शहीद राजेश सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित किया।