असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाय: विक्रम लक्ष्मण सिंह
दुर्गा पूजा को लेकर बक्शा थाने में हुई शान्ति समिति की बैठक
नौपेड़वा, जौनपुर। दुर्गा पूजा पर्व के लिये बक्शा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई जहां थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने पूजा समितियों को निर्देश दिया कि पण्डालों में उचित व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे एवं असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जाय। बैठक की अध्यक्षता करते हुये थानाध्यक्ष पूजा समितियों के प्रतिनिधियों एवं स्थानीय लोगों को आवश्यक निर्देश दिया। साथ ही कहा कि सभी पूजा पण्डालों में उचित व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाय। उन्होंने स्पष्ट किया कि डीजे बजाने का समय सुबह 7 से 10 बजे रात्रि रहेगा। सभी पण्डालों में सीसीटीवी कैमरे लगाने होंगे। पण्डाल के अन्दर होने वाले कार्यक्रम की पूरी जिम्मेदारी आयोजन समिति की होगी। पूजा कमेटी अपने सभी सदस्यों को पहचान पत्र निर्गत करेगी। 24 घण्टे पूजा स्थल पर उपस्थिति सुनिश्चित करेगी। थानाध्यक्ष ने निर्देश दिया कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाय।
श्री सिंह ने कहा कि पुरूष एवं महिलाओं के लिये अलग-अलग कतार की व्यवस्था रहे। पंडाल के पास बाल्टी में बालू तथा फायर ब्रिगेड की व्यवस्था भी अनिवार्य रूप से की जाय। अफवाह फैलाने वालों पर पैनी निगरानी रखी जाएगी और शान्ति भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। बैठक में मुखिया संतोष उमर वैश्य, अंकित जायसवाल, देव सोनी, मलू मोदनवाल, नीरज जायसवाल, अरविन्द सिंह, अंशू मोदनवाल, आशीष जायसवाल, व्यापार मण्डल अध्यक्ष सुनील साह, शशि प्रकाश, उमेश कुमार सहित तमाम जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी, पूजा समितियों के सदस्य उपस्थित थे।