श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति जौनपुर ने चलाया जागरूकता अभियान
राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवानाजौनपुर। पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति जौनपुर ने जागरूकता अभियान चलाया। नगर के चहारसू चौराहे से शुरू हुई अभियान का शुभारम्भ सूबे के राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने हरी झण्डी दिखाकर वाहन को रवाना करके किया। साथ ही महासमिति के इस पहल की सराहना करते हुये कहा कि पर्यावरण के प्रति हम सभी लोगों की जागरूकता आवश्यक है। जनहित में जारी अभियान के बाबत महासमिति ने आह्वान किया कि प्लास्टिक हटायें, आओ पर्यावरण बचायें, प्लास्टिक मुक्त जौनपुर बनायें। हमारा शहर साफ हो, इसमें हम सबका हाथ हो, स्वच्छ जौनपुर—सुन्दर जौनपुर। जन—जन ने ठाना है, हर हाल में स्वच्छता को अपनाना है। बहता हुआ गन्दगी का वार, अब स्वच्छ जौनपुर है तैयार। एक युद्ध, कचरे के विरूद्ध, जौनपुर बनेगा स्वच्छ एवं सुन्दर, हमारा है यह संकल्प, कोई नहीं है और विकल्प। इसी क्रम में नगर पालिका परिषद जौनपुर के अधिशासी अधिकारी पवन कुमार ने जनपदवासियों से अपील किया कि सुबह जब सफाई और कूड़ा उठ जाने के बाद अपने घर, कार्यालय, प्रतिष्ठान आदि का कचरा सड़क पर फेंकने बजाय अपने ही घर के डस्टबिन में ही डालें। इस अवसर पर महासमिति के संरक्षक रामजी जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष चन्द्रशेखर निषाद बबलू, नवचयनित अध्यक्ष कृष्ण कुमार जायसवाल, राहुल प्रजापति, आशीष निषाद, राकेश वर्मा, शिवा गुप्ता, रोहन जायसवाल, प्रशांत कुकरेजा, अभिषेक अग्रहरी, वैभव वर्मा, संकल्प गुप्ता, हर्षित गुप्ता सहित महासमिति के तमाम पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। अन्त में वैभव वर्मा ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।