नवरात्र के प्रथम दिन चौकियां धाम में लाखों भक्तों ने मत्था टेका
जौनपुर। सिद्धपीठ मां शीतला चौकियां धाम में शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन सुबह 4 बजे धाम के महंत विवेकानंद पण्डा ने माता रानी की आरती करके नवरात्रि का शुभारम्भ किया। इस मौके पर सभी भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं। चारों तरफ पुलिस और पीएसी लगी रही। पार्किंग की भी सुविधा की गई है। कोई मां का पचरा गा रहा है तो कोई कतार में खडे होकर मां की आरती कर रहा है। मां शीतला चौकिया महारानी की जयजयकार से गूंज उठा। चौकियां धाम पुलिस चौकी प्रभारी ईशचन्द्र यादव मयफोर्स निगरानी करते नजर आये। जगह-जगह सीसी कैमरे भी लगा दिये गये हैं। पंडा परिवार की तरफ से सत्य नारायण भगवान के पुजारी गुड्डू तिवारी ने विष्णु भगवान की आरती करके प्रथम दिन का शुरूआत किया। इस अवसर पर महंथ विवेकानंद पण्डा, अध्यक्ष विकास पण्डा, प्रबंधक सौरभ पण्डा, अजय पण्डा, विजय पण्डा, लाडू पण्डा, सोनू पण्डा सहित पूरा मंदिर परिवार उपस्थित रहा।