screenshot

संगठन की सक्रियता एवं निष्ठा को देख लोग जुड़ रहे: नवीन

Bharat Ka News

 संगठन की सक्रियता एवं निष्ठा को देख लोग जुड़ रहे: नवीन


राष्ट्रवादी नौजवान सभा ने चलाया सदस्यता अभियान

सिरकोनी, जौनपुर। स्थानीय ब्लाक के हरबसपुर ग्राम में रविवार को राष्ट्रवादी नौजवान सभा के तत्वावधान में सदस्यता अभियान चलाया गया। यह आयोजन नितेश कन्नौजिया की देख—रेख में हुआ। अभियान में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जहां बड़ी संख्या में लोगों ने संगठन की सदस्यता ग्रहण किया।
सदस्यता अभियान की शुरुआत संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन सिंह ने पौधरोपण करके की जिसके बाद उन्होंने कहा कि राष्ट्रवादी नौजवान सभा केवल कागज़ों पर सक्रिय संगठन नहीं है, बल्कि यह समाज और देश के लिए जमीन पर उतरकर कार्य कर रहा है। संगठन की सक्रियता और निष्ठा को देखकर ही लोग बड़ी संख्या में हमसे जुड़ रहे हैं। हमारा लक्ष्य युवाओं को राष्ट्रहित में जोड़ना है ताकि समाज में शिक्षा, संस्कार और सेवा की परंपरा को मजबूत किया जा सके।”
उन्होंने आगे कहा कि समाज के अंतिम पायदान तक बैठे लोगों तक संगठन की पहुंच बनाना हमारी प्राथमिकता है। हमारी सभा युवाओं को जागरूक करके समाज सुधार और राष्ट्र निर्माण के कार्य में निरंतर जुटी है। युवाओं से आह्वान किया कि वे संगठन से जुड़कर भ्रष्टाचार, सामाजिक कुरीतियों और नशे के खिलाफ जनजागरूकता अभियान में भाग लें।
इसी क्रम में प्रबन्धक प्रमोद शुक्ला, जिलाध्यक्ष रतनदीप शर्मा, जिला प्रभारी पिंकू सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने संगठन की नीतियों और कार्यप्रणाली पर विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही कहा कि हमारी सभा गांव-गांव जाकर युवाओं को जोड़ेगी और समाजसेवा की अलख जगाती रहेगी। कार्यक्रम का संचालन संतोष श्रीवास्तव ने किया।
इस अवसर पर संजय मौर्य, अनुज कुमार, दीपक यादव, रोहित निषाद, राधेश्याम, मनोज सहित तमाम कार्यकर्ता, ग्रामीण आदि मौजूद रहे। सदस्यता ग्रहण करने वालों में युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। लोगों ने संगठन से जुड़कर समाजहित में काम करने का संकल्प लिया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!