जेसीआई जौनपुर ने कहा: धीरे चलें, सुरक्षित रहें
जौनपुर। जेसीआई जौनपुर द्वारा जेसीआई सप्ताह के अन्तर्गत रविवार को नगर पालिका परिषद के मैदान पर सुरक्षित सफर थीम पर आधारित स्लो स्कूटी/ मोटरसाइकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुशील मिश्रा प्रभारी यातायात एवं विशिष्ट अतिथि एचजीएफ डा. दिलीप सिंह थे। कार्यक्रम में श्री मिश्रा ने जेसीआई जौनपुर की सराहना करते हुये कहा कि कुशल चालक वही होता है जिसका वाहन पर नियंत्रण होता है। सटीक नियंत्रण न होने से दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है।
विशिष्ट अतिथि डा. सिंह ने यातायात जागरूकता पर जोर देते हुये लोगों से सुरक्षित वाहन चलाने की अपील किया। पूर्व मण्डलाध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने जेसीआई सप्ताह में होने वाले कार्यक्रम पर खुशी जताते हुये कहा कि आज की प्रतियोगिता बेहद शानदार रही। प्रतियोगिता के समापन पर विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष आशुतोष जायसवाल, नीरज श्रीवास्तव अध्यक्ष, ताहिर कादरी सोनू सप्ताह चेयरमैन, अंजनी प्रजापति सप्ताह को-चेयरमैन, धर्मेंद्र सेठ, शशांक सिंह पूर्व अध्यक्ष, अभिषेक जायसवाल, राज साहू, श्रेष सेठ, प्रदीप सिंह, राम कृपाल जायसवाल आदि उपस्थित थे। समापन पर मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संयोजक अजय गुप्ता थे। कार्यक्रम का संचालन हाफिज शाह ने किया। अन्त में संस्था सचिव सतीश जायसवाल ने उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।