पौधरोपण से शुरू हुई , राष्ट्रवादी नौजवान सभा की सदस्यता अभियान
जौनपुर। जफराबाद क्षेत्र के कबूलपुर ग्राम में शनिवार को राष्ट्रवादी नौजवान सभा के तत्वावधान में सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई। राजू निषाद के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम पौधरोपण से हुई, जिसमें सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया।
मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन सिंह ने कहा कि राष्ट्रवादी नौजवान सभा केवल एक संगठन नहीं, बल्कि एक विचारधारा है, जिसका प्रसार करने के लिए सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष रत्नदीप सिंह ने युवाओं से राष्ट्रहित में समर्पण, त्याग और बलिदान के लिए सदैव तैयार रहने का आह्वान किया।
इस अवसर पर प्रबंधक प्रमोद शुक्ला, प्रभारी पिंकू सिंह सहित अन्य अतिथियों ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया और लगभग ढाई सौ से अधिक लोगों को सदस्यता दिलाई गई।
इसके पूर्व व बाद में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। मौके पर प्रधान राजेश निषाद, विषय कुमार, जोगेंद्र निषाद, जेपी निषाद, मंजेश निषाद, किशन कुमार, राम आसरे शुक्ला, अजाज अहमद, रामा सरोज, श्रीकांत यादव समेत कई लोग मौजूद रहे।
(पत्रकार अभिषेक के साथ )