चिकित्सको का व्यवहार मरीजों के साथ होना चाहिए आत्मीयता और संवेदनशील: डीएम जौनपुर
इसके उपरान्त उमानाथ सिंह स्वशासी मेडिकल कॉलेज में आयोजित संवाद कार्यक्रम में प्राचार्य मेडिकल कालेज, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य द्वारा नोडल अधिकारियों को पुष्पगुच्छ, स्मृति चिन्ह तथा पौधा देकर स्वागत किया गया।
प्राचार्य द्वारा मेडिकल कालेज के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी, जिसके अंतर्गत ओपीडी, आईपीडी, स्वास्थ्य सेवाएं, टीकाकरण, जन औषधि केन्द्र, हेल्थ अवेयरनेस कैंप, कम्युनिटी मेडिसिन आदि की गतिविधियों पर प्राचार्य मेडिकल कालेज ने प्रकाश डालते हुए कहा कि जनपद में 22 ओपीडी संचालित है तथा कम दर पर जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डॉ0 एनके सिंह और डॉ0 अरुण कुमार मिश्रा तथा वर्तमान अध्यक्ष डॉ0 सुधा सिंह द्वारा अपना बहुमूल्य सुझाव दिए गए।
विजन 2047 के लिए मेडिकल कॉलेज का विजन के लिए प्रयासरत है। जिलाधिकारी ने कहा कि चिकित्सको का व्यवहार मरीजों के साथ आत्मीयता और संवेदनशीलता का रहना चाहिए।
लाभार्थी हीरावती, अंकिता, पुष्पा चैहान, मलेश्वर चैहान, सरिता सहित अन्य को आयुष्मान कार्ड का प्रमाण-पत्र देकर सम्मनित किया गया।
उपस्थित मेडिकल छात्रों द्वारा सुझाव विजन दिये गये तथा स्वास्थ्य सेवाओं के सन्दर्भ में जानकारी दी गयी।
जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि माननीय प्रधानमंत्री जी तथा माननीय मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा से 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने का जो संकल्प लिया गया है, उसमें सभी लोग अपने-अपने दायित्वों का शत प्रतिशत निर्वहन करते हुए भारत को 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।
नोडल अधिकारियों द्वारा सभी से क्यूआर कोड को स्कैन कर विकसित राष्ट्र की संकल्पना को साकार करने हेतु अपना सुझाव देने की अपील की गयी।

