विद्युत आपूर्ति के साथ ही उनकी सुरक्षा करना जिला प्रशासन का दायित्व:जिलाधिकारी
बीती रात जनपद में आई तेज आंधी और वर्षा के कारण नगर क्षेत्र में कई स्थानों पर विद्युत खंभों के टेढ़े होकर झुकने तथा गिरने की संभावना होने की सूचना संज्ञान में आने पर जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र के द्वारा दुर्गापूजा तथा मार्गों पर भीड़भाड़ के दृष्टिगत देर रात तत्काल मौके पर पहुचंकर निरीक्षण किया गया और सख्त निर्देश दिया गया कि आज विद्युत विभाग की पूरी टीम रात में कार्य करते हुए सभी जर्जर खंभे अतिशीघ्र बदलवाना सुनिश्चित करे जिससे विद्युत व्यवस्था पूर्व की भांति सुगमता से संचालित रहे तथा त्यौहार के दौरान आमजनमानस को विद्युत संबंधी समस्याओं का सामना न करना पड़े।
इस दौरान जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को कहा कि आमजनमानस को निर्बाध विद्युत आपूर्ति के साथ ही उनकी सुरक्षा करना जिला प्रशासन का दायित्व है। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि भविष्य में विद्युत विभाग की लापरवाही से कोई दुर्घटना होती है तो सम्बन्धित के विरूद्व कठोर कार्यवाही की जाएगी।इस दौरान उन्होंने विद्युत विभाग के प्रति कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सख्त निर्देश दिए कि आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत अभियान चलाकर समस्त टेढे और जर्जर खम्भे चिन्हित कर अतिशीघ्र बदलने की कार्यवाही की जाए, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।
इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अम्बष्ठ, विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित अन्य उपस्थित रहे।