मेधावी आयुषी सिंह बनी प्रेरणा, श्रीराम सेवा संकल्प समिति ने दिया स्कॉलरशिप सम्मान
जौनपुर। शिक्षा को बढ़ावा देने और मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से श्रीराम सेवा संकल्प समिति ने अभिनव पब्लिक इंटर कॉलेज, नेवादा, कजगांव में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में कक्षा 7 से 12 तक के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को ₹4000 से ₹4500 तक की स्कॉलरशिप देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सबसे आगे रहीं कक्षा 8 की मेधावी छात्रा आयुषी सिंह, जिन्होंने अपनी कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय और समिति का नाम रोशन किया। आयुषी को मंच पर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। संस्था पदाधिकारियों ने उन्हें प्रेरणा की मिसाल बताते हुए भविष्य में जिले का गौरव बढ़ाने की कामना की।
आयुषी के साथ-साथ अदिति, अभिषेक शर्मा, रानी यादव सहित कई अन्य छात्रों को भी स्कॉलरशिप दी गई। बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए ब्रांच मैनेजर बिश्वाह सिंह, डिप्टी मैनेजर आशीष श्रीवास्तव समेत बैंककर्मी, शिक्षक व अभिभावक उपस्थित रहे।
संस्था के पदाधिकारियों ने कहा कि इस प्रकार की योजनाएँ न केवल बच्चों में पढ़ाई के प्रति उत्साह जगाती हैं, बल्कि उनमें प्रतिस्पर्धा और आत्मविश्वास भी बढ़ाती हैं। वहीं, आयुषी सिंह ने स्कॉलरशिप पाकर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान उनके लिए प्रेरणा का काम करेगा और वह आगे भी कड़ी मेहनत कर परिवार व जिले का नाम रोशन करेंगी।
कार्यक्रम के अंत में समिति ने संदेश दिया कि “शिक्षा ही सबसे बड़ा हथियार है, और समाज के सहयोग से ही बच्चे भविष्य में ऊँचाइयाँ छू सकते हैं।”