10 बजे शुरू होगा दीक्षांत समारोह
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय का 29 वां दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय के अवेद्यनाथ संगोष्ठी भवन में 10 बजे से शुरू होगा। सुबह 10.05 बजे कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल का विश्वविद्यालय परिसर स्थित हेलीपैड पर आगमन होगा। इसके बाद मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि गण कुलाधिपति जी के साथ संगोष्ठी भवन पहुंचेंगे। दीक्षांत समारोह में कुलपति दीक्षोपदेश देंगी। कार्यक्रम में राज्यपाल द्वारा क्लिक करके डिजीलॉकर में उपाधियों एवं अंकपत्रों का अपलोड किया जाएगा। इसके बाद विशिष्टता प्राप्त मेंधावियों को स्वर्ण पदक प्रदान करेंगी। इस बार दीक्षांत समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पांच शिक्षकों को भी सम्मानित किया जाएगा। भाषण प्रतियोगिता के विजेता पूर्व माध्यमिक विद्यालय जफरपुर जौनपुर के कक्षा आठ के छात्र अर्जुन का दहेज प्रथा पर भाषण होगा। मुख्य अतिथि श्री सुनील दत्त को कुलाधिपति द्वारा डीएस.सी. की मानद उपाधि दी जाएगी। विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिये गये गाँव तथा आँगनबाड़ी केन्द्रों की आपसी प्रतियोगिता तथा खेलों में प्रथम आने वाले बच्चों को पुरस्कार वितरण किया जायेगा। कुलाधिपति जी द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों को स्वास्थ्य किट दिया जाएगा। राजभवन द्वारा प्राप्त पुस्तकें प्राथमिक शिक्षकों को दी जाएगी।