screenshot

विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह का हुआ पूर्वाभ्यास

Bharat Ka News

 विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह का हुआ पूर्वाभ्यास

गोल्ड मेडल पाने वाले विद्यार्थियों को कराया गया अभ्यास
दीक्षांत समारोह की तैयारियां पूरी



जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के महंत अवेद्यनाथ संगोष्ठी भवन में रविवार को 29 वें दीक्षांत समारोह का पूर्वाभ्यास किया गया। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने स्वर्ण पदक पाने वाले विद्यार्थियों को पूर्वाभ्यास कराया ।दीक्षांत समारोह सोमवार को विश्वविद्यालय में आयोजित होगा। इसमें प्रदेश की  राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल मेधावियों को स्वर्ण पदक प्रदान करेंगी। कार्यक्रम के मुख्य के रूप में रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के प्रेसीडेंट डिवाइस एंड सेल्स  श्री सुनील दत्त होंगे। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय और उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती रजनी तिवारी विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लेंगीं।
पूर्वाभ्यास में राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की भूमिका का निर्वहन व्यावहारिक मनोविज्ञान  विभाग की शिक्षिका डॉ. अन्नू त्यागी ने किया। मुख्य अतिथि की भूमिका प्रो. अजय प्रताप सिंह एवं विशिष्ट अतिथि की भूमिका में प्रो. सौरभ पाल  एवं डॉ. जान्हवी श्रीवास्तव रहीं। कार्यक्रम में क्षण- प्रतिक्षण के अनुरूप गतिविधियाँ की गई। उपाधिधारकों को दीक्षांत समारोह से जुड़े दिशा निर्देश दिए गये।दीक्षांत समारोह में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय की कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 79 विद्यार्थियों को 80 स्वर्ण पदक प्रदान करेंगी। स्वर्ण पदक पाने वाले मेधावियों में स्नातक में 15 छात्राएं एवं 9 छात्र हैं, वहीं परास्नातक स्तर में 23 छात्र एवं 32 छात्राएं शामिल है। दीक्षांत समारोह में 445 शोधार्थियों को पी.एचडी. और दो को डीलिट की उपाधि प्रदान की जाएगी।
पूर्वाभ्यास की शुरुआत में शोभायात्रा निकाली गई जिसका  नेतृत्व कुलसचिव केश लाल ने किया। इसमें विद्या परिषद और कार्य परिषद के सदस्य शामिल हुए।   परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने संचालन एवं प्रो. अविनाश पाथर्डीकर ने संयोजन किया।  इस अवसर वित्त अधिकारी आत्म प्रकाश धर द्विवेदी,  प्रो. मनोज मिश्र, प्रो. मानस पाण्डेय,  प्रो. अजय  द्विवेदी,  प्रो. राम नारायण,  प्रो. राजेश शर्मा,  प्रो. देवराज सिंह,  प्रो. प्रदीप कुमार,  प्रो. संदीप सिंह,  प्रो. राकेश यादव, डा. दिग्विजय सिंह राठौर, डा. रसिकेश,  डा. सुनील कुमार, उपकुलसचिव अजीत सिंह, बबिता सिंह, डा. लक्ष्मी मौर्य, रमेश यादव,   श्याम श्रीवास्तव, इंद्रेश गंगवार आदि लोग उपस्थित रहे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!